भारतीय युवा अपने सपने को साकार करना जानते हैं-राज्यपाल

By pnc Nov 27, 2016

‘‘भारत आज एक पूर्ण युवा राष्ट्र है.युवा राष्ट्र इस अर्थ में कि यहाँ की 60 प्रतिशत से अधिक की आबादी युवाओं की आबादी है. आज भारतीय युवाओं ने अपने मजबूत कंधों पर राष्ट्रीय निर्माण का दायित्व उठा लिया है. जिस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत वहाँ की युवा-शक्ति हो, वह राष्ट्र अपने समग्र और सर्वतोन्मुखी विकास के प्रति आश्वस्त रह सकता है. युवाओं की प्रतिभा और परिश्रम पर हमें गर्व है. आज की युवा-पीढ़ी अपने भविष्य के निर्माण के सिर्फ सपने ही नहीं देखती, उन सपनों को साकार करना भी जानती है.’’ ये बातें राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने स्थानीय रेन्बो मैदान में आयोजित ‘युवा उत्कर्ष उत्सव’  के कार्यक्रम में उपस्थित हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कही.

_dsc1801




राज्यपाल ने स्वामी विवेकानन्द को उद्धृत करते हुए कहा कि हमें आज ऐसी शिक्षा-व्यवस्था की आवश्यकता है, जिससे चरित्र-निर्माण हो, मानसिक शक्ति बढ़े, बुद्धि विकसित हो और देश के युवक अपने पैरों पर खड़ा हो सकें. उन्होंने चरित्र-बल, स्वाभिमान और आत्म-निर्भरता को भारतीय युवाओं के लिए अत्यन्त आवश्यक बताया.  कोविन्द ने पंडित राम शर्मा जी आचार्य के विचार-दर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि आचार्य जी ने शालीन, सेवाभावी, स्वस्थ, शिक्षित और स्वावलम्बी युवा के बल पर ही श्रेष्ठ, सुखी, सशक्त, सम्पन्न और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना को संभव बताया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार-विरोध, नशा-उन्मूलन, दहेज-समाप्ति जैसे कार्यों में युवाओं की सक्रियता देश और समाज को मजबूती प्रदान करेगी. समाज के गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के प्रति भी विशेष रूप से सोचने की जरूरत है. सामाजिक समरसता किसी भी राष्ट्र को सुन्दर और सशक्त बनाती है. हमारी युवा-शक्ति, जो हमारी मूल पूंजी है, उसकी ओर आज पूरा देश बड़ी ललक और आशा के साथ देख रहा है.

_dsc1814_dsc1774

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘अखिल विश्व गायत्री परिवार’ के प्रमुख डा. प्रणव पांड्या ने कहा कि वैज्ञानिक अध्यात्मवाद आज समय की पुकार है.उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक उन्नयन के माध्यम से ही यौवन की सार्थकता सिद्ध हो सकती है. डा.पांड्या ने ‘नोटबंदी’ की घोषणा को एक सही कदम बताते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार और आतंकवाद को नियंत्रित किया जा सकेगा.उन्होंने गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए ‘विश्व गायत्री परिवार’ की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान का उल्लेख करते हुए इसमें सहयोग के लिए युवाओं का आह्वान किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद रणवीर नन्दन, गायत्री शक्ति पीठ के जोनल समन्यवक डा अशोक कुमार, मधेश्वर प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र नारायण राय, मनीष कुमार आदि भी उपस्थित थे.

By pnc

Related Post