सुपर कॉप ने संभाली कमान, गौरीचक-धनरुआ में चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन

पटना पुलिस पर अपराधियों ने की गोलीबारी
शराब माफिया को पकड़ने पहुंची थी पुलिस 
मौके पर पहुंचकर SSP ने संभाली कमान
हथियार-कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार 
pnc-manu-maharaj-1
शराब माफिया के लिए कुख्यात पटना के धनरूआ के ननौरी गाँव में रविवार को जमकर गोलीबारी हुई.  जानकारी के मुताबिक अवैध शराब निर्माण अड्डों पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस का सामना दो गुटों में हो रही गोलीबारी से हो गया.  पुलिस और अपराधियों के बीच दोनों ओर से करीब 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चलीं.pnc3333
जानकारी मिलने पर आधा दर्जन थाने की पुलिस के साथ पहुंचे SSP मनु महाराज खुद कार्बाइन लेकर मैदान में उतर गए. pnc132पुलिस ने यहाँ से 2 लोगों को 2 रायफल और दर्जनों राउंड खोखा से साथ गिरफ्तार किया है. SSP ने योजनाबद्ध तरीके से शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत