पूर्वा एक्सप्रेस में सीट पर बैठने को लेकर हंगामा

By Amit Verma Dec 19, 2016

दिल्ली-पटना पूर्वा एक्सप्रेस में जमकर हुआ हंगामा

दानापुर में एक घंटा रुकी रही ट्रेन, GRP में मामला दर्जpnc-poorva-express-hungama-danapur




रिजर्व सीट पर जबरदस्ती बैठने को लेकर पूर्वा एक्सप्रेस में आज खूब हंगामा हुआ.  दिल्ली से पटना की ओर आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन पर करीब एक घंटा तक रुकी रही. दिल्ली से कोलकाता लौट रहे सरसुना लॉ कॉलेज(कोलकाता) के ट्रेनी छात्र-छात्राओं ने इस मामले में दानापुर GRP थाना में छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है . थानाध्यक्ष रामप्रबोध यादव ने मामला सीट पर बैठने को लेकर हुआ. पूरे मामले की छानबीन कर समुचित कार्रवाई की जायेगी.

pnc-poorva-express-hungama-danapur-1 pnc-poorva-express-hungama-danapur-2 pnc-poorva-express-hungama-danapur-13

इस ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या 7 में सफ़र करने वाले मोमिता गांगुली और अन्य यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में 80 से अधिक की संख्या में वे लोग दिल्ली सुप्रीम कोर्ट का विजिट कर कोलकाता लौट रहे हैं. आरा में ट्रेन रुकने के बाद एक आदमी आकर हम लड़कियों के बीच बर्थ संख्या 63 पर बैठ गया . उसे हमने बताया कि हम लड़कियां यहाँ बैठी हैं आपस में अंताक्षरी खेल रहे हैं और यह आरक्षित सीट है. दूसरे जगह चले जाइये. पर वो नहीं माना और ऊँची आवाज में अगले स्टेशन पर देख लेने की धमकी देने लगा.  हमलोगों ने इसकी शिकायत ट्रेन के स्कॉट पार्टी से किया. फिर स्कॉट पार्टी ने उस व्यक्ति को पकड़ कर दानापुर स्टेशन पर GRP के हवाले कर दिया.

इस सम्बन्ध में आरोपी यात्री कुरकुरी, भोजपुर निवासी बिधुमंगल सिंह ने कहा कि वे दैनिक यात्री हैं और सीट खाली होने से हम बैठे थे. ये छेड़खानी का मामला कहीं से भी नहीं है. ग्रुप में होने के कारण मेरी बातों का उल्टा अर्थ लगा कर इन लोगों ने मुझे फंसा दिया. इसी कोच में सफ़र करने बाले जमुई के अभिषेक,आनन्द कुमार सिंह,बिहटा के जूनियर इंजीनियर पंकज ,बक्सर के दीपक कुमार और कोलकाता के ममता,धनेश्वर महतो का कहना है कि सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ ,फिर आपस में काफी हंगामा होने लगा. पुलिस आयी और आरोपी यात्री को पकड़ कर ले गई. घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी के डीएसपी राजबिंदु प्रसाद दानापुर जीआरपी पोस्ट पहुँचे और मामले की जानकारी ली.

रिपोर्ट- अजीत

Related Post