भारतीय सेना विश्व में सर्वोत्तम-राष्ट्रपति 

By pnc Sep 11, 2016
चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी की यात्रा जो 1963 में शुरू हुई थी,जो आज भी  बहादुरी एवं निडरता से भरी पड़ी है.ये बातें राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में कही. उन्होंने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि वे जिस सेना का नेतृत्व करते हैं वह विश्व में सर्वोत्तम है. सैन्य कार्यों में अच्छी तरह से उनका नेतृत्व करने के साथ-साथ उनके कल्याण की देखभाल करना एवं यह सुनिश्चित करना कि उन्हें जीवन का सर्वश्रेष्ठ संभव गुणवत्तापूर्ण जीवन मिले, भी उनका दायित्व है. उन्हें हमेशा अपने कार्यों द्वारा उदाहरण बनना चाहिए और उनसे वार्ता के लिए हमेशा उन्मुख रहना चाहिए.pared
राष्ट्रपति  ने कहा कि भारतीय सेना परिवर्तन के मध्य में है और इसे व्यापक दृष्टिकोण के विभिन्न प्रकार के कौशलों वाले स्फूर्तिमान एवं अनुकूलनीय नेताओं की आवश्यकता है. ऐसे समय में जहां उन्हें विभिन्न प्रकार के संघर्षों जिनमें बेहद कड़े मुकाबले से लेकर शांतिकाल के कार्यों, शांति बनाए रखने के प्रयासों, मानवीय प्रयासों, आतंक एवं उग्रवाद से मुकाबलों, छोटे स्तर की झड़पों इन सबसे बेहद तेजी से एवं एक साथ भी निपटने की आवश्यकता होगी, भारत को इस चुनौती के अनुरूप सैन्य नेताओं की आवश्यकता है. उनसे त्वरित तरीके से संचालनगत एवं अन्य कठिन परिस्थितियों में विवेकपूर्ण एवं नैतिक फैसले लिए जाने की उम्मीद की जाएगी. इस क्षमता को अर्जित करने के लिए उन्हें कठिन प्रशिक्षण करना होगा.

राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत 1.3 अरब लोगों, तीन प्रमुख जातीय समूहों, 122 भाषाओं, 1600 बोलियों और अनेक धर्मों का एक अनूठा देश है. उन्‍होंने कहा कि हमारी ताकत विरोधाभास में भी सकारात्मक भाव को मिश्रण करने की अद्वितीय क्षमता में निहित है. उन्‍होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू के शब्दों का उद्धरण देते हुए कहा कि हम अदृश्य धागे से मजबूती से बंधे हैं. राष्‍ट्रपति ने कहा कि वे इस प्रभावशाली परेड के माध्‍यम से आज अपने महान देश के हर हिस्से के प्रतिनिधित्व का सूक्ष्‍म रूप में दर्शन कर रहे हैं. उन्‍होंने अफगानिस्तान, भूटान, फिजी, पापुआ न्यू गिनी और लेसोथो जैसे भारत के मित्र और महत्वपूर्ण देशों से अधिकारी कैडेटों की उपस्‍थिति पर भी प्रसन्‍नता जताई.

 




By pnc

Related Post