राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के सम्मान की तारीफ की है और इसे बिहार सरकार का सराहनीय कदम बताया. चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपना आभार प्रकट किया.
राष्ट्रपति ने कहा कि इस समारोह में शामिल होना मेरे लिए भी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि बापू की याद में आयोजित कार्यक्रम से पूरा देश फिर से जाग उठा है. बिहार की धरती का अपना ऐतिहासिक महत्व है. महात्मा गांधी ने जो देश के लिए किया है उसे लोग भुला नहीं सकते.
बता दें कि चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पर राज्य सरकार की तरफ देश के 2,972 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया है. इनमें से 15 सेनानियों को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस समारोह में कुल 818 सेनानियों को सम्मानित किया गया जबकि 2154 सेनानियों को जिलों के ने डीएम ने उनके घरों पर जाकर सम्मानित किया. सेनानियों को बापू की तस्वीर और गांधी टोपी के अलावा चंपारण आंदोलन की मिथिला पेंटिंग से सजी भागलपुरी सिल्क की चादर और केले के थम के रेशे से बना एक थैला दिया गया.