प्री मॉनसून बारिश और बादलों से सुहावना हुआ मौसम

पटना सहित कई जिलों में बुधवार की सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है.  मॉनसून से पहले की इस बारिश से पटना वालों को भीषण गर्मी से निजात मिली है.




पटना के आसमान में सुबह से बादलों का डेरा है. इससे मौसम बेहद सुहावना हो गया है.

वहीं आम और लीची के लिए ये बारिश जान फूंकने वाली है. विशेषज्ञों की मानें तो इससे आम और लीची में इस बारिश से मिठास आएगी. इसके साथ ही धान रोपनी में ये बारिश किसानों की मदद करेगी.