फुलवारी शरीफ।। विधानसभा चुनाव को लेकर पटना के संपतचक प्रखंड में सोमवार को अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में गोपालपुर थाना पुलिस, महिला पुलिस बल, अर्धसैनिक जवान व प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे.

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोमलचक परिसर से हुई, जहां स्कूल के बच्चों और शिक्षकों की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके बाद जवान मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्रों और भीतरी इलाकों से होते हुए पूरे प्रखंड में गश्त करते रहे.

गोपालपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में भरोसा कायम करना और यह संदेश देना है कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में होंगे. उन्होंने कहा — “फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से अपील की गई है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें. किसी भी तरह की गड़बड़ी, दबाव या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.”

अधिकारियों ने विभिन्न बूथों पर जाकर सुरक्षा की समीक्षा की और वहां तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए. पुलिस की ओर से लोगों को आश्वस्त किया गया कि मतदान के दिन सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.

फ्लैग मार्च में शामिल महिला पुलिसकर्मियों ने भी लोगों से संवाद कर चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की.
अजीत
