Breaking

कवि, साहित्यकार नृपेन्द्र नाथ गुप्त का निधन




बिहार हिंदी साहित्य सम्मलेन थे सक्रिय

राज्य के सहित्यकारों ,कलाकारों ने जताया दुःख

बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन ,पटना (बिहार) के वरीय उपाध्यक्ष तथा  भाषा भारती संवाद, त्रैमासिक पत्रिका के प्रधान संपादक तथा हमारे अनन्य हितैषी , शुभचिंतक, अभिभावक राष्ट्र प्रहरी नृपेन्द्र नाथ गुप्त का आज  दुनिया को छोड़ स्वर्ग सिधार गये. अस्वस्थता के बावजूद वे पिछले बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना बिहार के 41 वें दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार तथा कवि सम्मलेन में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने में अपना अमूल्य व अनमोल योगदान दिया था.

काफी विनम्र, सहृदयी व उदार  साहित्यिक व्यक्तित्व के धनी थें. उनके स्थान का रिक्त होना  हिन्दी साहित्य की अपूरणीय क्षति है सादर अश्रु्पूरित श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. इस आशय की जानकारी देते हुए बिन्देश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमने अपना एक अभिभावक खो दिया है, नृपेन्द्र नाथ गुप्त के निधन से राज्य के साहित्यकारों में शोक की लहर है.

PNCDESK

Related Post