NCC स्थापना दिवस पर कैडेटों ने किया रक्तदान

स्थापना दिवस पर NCC कैडेटों ने किया रक्तदान

 




NCC के 5 बिहार बटालियन के कैडेटों ने NCC दिवस के मौके पर आरा रेडक्रॉस में रक्तदान किया. रक्त में मौजूद प्लेटलेस कई लोगों की जिंदगी बचा सकती है. कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी ने बताया कि लोगों में रक्तदान को लेकर बहुत गलत धारणाएं हैं. रक्त देने से व्यक्ति कमजोर नही होता है. 21 दिनों में दिए हुए रक्त की पूर्ति शरीर मे पुनः हो जाती है. 3 महीने बाद व्यक्ति पुनः रक्तदान कर सकता है. रक्तदान करने में NCC कैडेटों में विभन्न कॉलेजो के छात्र थे. रक्तदाता के रूप में आये कैडेटों में जोश, और उमंग देखने को मिला. इस अवसर पर कैडेटों के अलावा भूतपूर्व सैनिक असोसिएशन के प्रेसिडेंट मेजर आर पी सिंह, NCC के 12 प्रशिक्षक, रेडक्रॉस के सचिव दिनेश सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post