राजधानी में भी दिखे योग दिवस के नजारे

By Amit Verma Jun 21, 2017

पटना के कई स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में भी योग दिवस मनाया गया. पटना के जी एल दत्ता डीएवी स्कूल, दानापुर स्थित DRM ऑफिस, पटना AIIMS, महावीर कैंसर संस्थान और श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र समेत कई जगहों पर योेग दिवस का आयोजन हुआ. सबसे बड़ा आयोजन दिखा पटना के कंकड़बाग स्थित शिवाजी पार्क में, जहां केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने योग किया.




अंतरराष्ट्रीय योग  दिवस के मौके पर आज पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पटना साहेब विधायक नंद किशोर यादव के नेतृत्व में योगासन का आयोजन किया गया . इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता समेत सैकड़ों की संख्या में पटना सिटी के लोग उपस्थित हुए और नंद किशोर जी के साथ योगासन किया.

इस मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि योग बीमारियों को दूर करने का बड़ा जरिया है . उन्होंने PM मोदी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी जी योग दिवस की शुरुआत किये जिसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय दिवस की मान्यता दी है यह गौरव की बात है .

पटना से अरुण के साथ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post