पटना के सुधा डेयरी में प्रोडक्शन ठप

By Amit Verma Sep 12, 2016

1f789876-ee48-451c-90ab-b80fe11bea987c80cce2-ad44-4da4-aaf3-f4db359b6849

रात भर की बारिश से ना सिर्फ सड़कों और घरों में जलजमाव हुआ है, बल्कि फुलवारीशरीफ स्थित सुधा डेयरी के प्लांट में भी जबरदस्त जलजमाव हो गया है. इसके कारण सुधा डेयरी में प्रोडक्शन ठप हो गया है. यहां करीब 3 फुट तक पानी जमा हो गया है. एमडी सुधीर कुमार ने बताया कि पानी निकलने तक उत्पादन बंद रहेगा. तबतक हाजीपुर से दूध और अन्य उत्पादों की सप्लाई की जाएगी.




c76bc288-766c-4e0a-9fdc-9a38c5b15b0883b7f97e-de59-4517-9e09-71efa14985f9

जिलाधिकारी डॉ संजय कुमार अग्रवाल ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है की सुधा डेयरी से पानी निकासी के लिए युद्ध स्तर पर वयवस्था की जाये.

5d2cbf51-0fe1-4b69-ada0-ac9a35ff2d4c

                                         भारी बारिश के चलते सोमवार को अहले सुबह शहर का पानी डेयरी परिसर में मशीनरी के हर सेक्शन , इलेक्ट्रिकल पैनल  , ब्वायलर , रेफ्रिजिरेशन सेक्शन , कंप्यूटर सेक्शन समेत प्रबंधन कार्यालय में दो से तीन फुट पानी घुस गया .जल जमाव के कारण   सुधा डेयरी से उत्पादन और सप्लाई होने वाली वस्तुओ में ढाई लाख लीटर ,तीन टन दूध दही , मक्खन पांच सौ किलोग्राम , तीन टन घी , पंद्रह सौ किलो ग्राम पेड़ा , चार हजार लिटर आईसक्रीम , पचास हजार लीटर लस्सी का उत्पादन पूरी तरह ठप्प रहा. जल जमाव के चलते आम लोगों को दूध की किल्लत न हो इसके लिए सुधा प्रबंधन ने हाजीपुर , बरौनी , बिहार शरीफ के प्लांट से पैकिंग कर दूध पटना में मनवाया जा रहा है .

 

रिपोर्ट- अजीत

 

Related Post