शौचालय घोटाला मामले में 3 के खिलाफ लुक आउट नोटिस
फरार इंजीनियर और NGO मालिक समेत 3 के खिलाफ नोटिस




शौचालय घोटाले में पटना पुलिस ने तीन फरार आरोपितों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. इससे पहले बक्सर से SBI के पटना मुख्य ब्रांच के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर एस के झा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले से जुड़े तीन और लोगों को गिरफ्तार किया था.

फोटो- साभार

बता दें कि पुलिस की जांच में पटना जिले के बख्तियारपुर का नाम आने के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया है. बख्तियारपुर सीएम नीतीश का गांव है और इस मामले से जुड़े एक NGO के कनेक्शन सीएम के करीबी लोगों से जुड़ने की खबर आने के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. बता दें कि करीब 13.5 करोड़ की हेराफेरी के इस मामले के तार बख्तियारपुर के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान आश्रम से जुड़े हैं.  कुछ दिन पहले तक इस मामले का एक मुख्य आरोपी अभिमन्यु सिंह इस संस्था का मंत्री था लेकिन फिर उसे हटा दिया गया. जब माँ सर्वेश्वरी सेवा संस्थान द्वारा घोटाले का मामला सामने आया तो 7 नवंबर को श्री सर्वेश्वरी संस्था के वर्तमान मंत्री अरुण सिंह ने अभिमन्यु सिंह और उनके परिवार के सात लोगों सहित 9 सदस्यों को संस्था से निष्कासन के लिए प्रधान संस्था को सिफारिश कर दिया. इस संस्था का दावा है कि माँ सर्वेश्वरी सेवा संस्थान नाम की NGO से उनका कोई नाता नहीं है. यानि सिर्फ प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए अभिमन्यु सिंह और उनकी पत्नी प्रमिला सिंह सतीश कुमार (नीतीश कुमार के भाई ) का नाम लेते हैं. फिलहाल प्रमिला सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं.

और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें-
https://goo.gl/vXk6KN

Related Post