रामनवमी से पहले पुलिस ने किया फ्लैग मार्च 

By Amit Verma Apr 4, 2017

पटना के फुलवारी शरीफ में प्रशिक्षु IPS योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में रामनवमी को लेकर क्विक मोबाइल के दस्ते के साथ फ्लैग मार्च किया गया. राजधानी के अति संवेदनशील इलाकों में शुमार फुलवारीशरीफ शहर में रामनवमी को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. शहर के शहीद भगत सिंह चौक , चुनौती कुआँ , खानकाह मोड़ , गुलिस्तान मोहल्ला , ईसापुर, राय चौक होकर टमटम पड़ाव , नया टोला , प्रखंड गेट , राष्ट्रीय गंज , सदर बाजार , चौराहा , महतवाना आदि  सभी प्रमुख चौक चौराहों से होकर फ्लैग मार्च गुजरा.




तमाम चौक चौराहे पर पुलिस टीम को मुस्तैद रखा गया है . प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है . शहर में प्रत्येक चौक-चौराहों व संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की विशेष टीम तैनात की गई है . उन्होंने सभी लोगों से सद्भाव के साथ रामनवमी का पर्व मनाने की अपील भी की. फ्लैग मार्च में पुलिस इन्स्पेक्टर  धर्मेन्द्र कुमार समेत भारी पुलिस अमला मौजूद रहा.

 

पटना से अजीत

Related Post