निर्विरोध चुने गए आफताब आलम

By Amit Verma Jun 21, 2017

फुलवारी नगर परिषद के अध्यक्ष चुने गए आफताब आलम

निर्विरोध हुआ आफताब का निर्वाचन




खुर्शीद आलम को 3 वोटों से पछाड़ आशा कुमारी बनीं उपाध्यक्ष

पटना के फुलवारी शरीफ नगर परिषद से मो. आफताब आलम निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए जबकि खुर्शीद आलम को 3 वोटों से पछाड़कर वार्ड नम्बर 24 की पार्षद आशा कुमारी ने उपाध्यक्ष पद पर कब्ज़ा जमाया. वार्ड नम्बर 15 से आफताब आलम निर्विरोध चुने गये थे. बुधवार को रिजल्ट के आने से पहले जबर्दस्त लॉबिंग हुई .

शुरू से ही आफताब आलम के पक्ष में अध्यक्ष की कुर्सी जानी तय मानी जा रही थी . उपाध्यक्ष पद के लिए तीन वार्ड पार्षदों ने नामांकन दाखिल किया था . जिसमें वार्ड 2 के खुर्शीद आलम उर्फ़ बड़ा बाबु , वार्ड 9 से पूर्व उपाध्यक्ष साबान खान की पत्नी मल्लिका तरन्नुम और वार्ड 24 की पार्षद मैदान में उतरी थी. वार्ड 9 की पार्षद मल्लिका तरन्नुम का नामांकन अवैध पाया गया . इसके बाद 2 ही उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद के लिए मैदान में रह गये  . नगर परिषद की वार्ड नम्बर 24 की पार्षद आशा कुमारी को 15 वोट मिले, जबकि खुर्शीद आलम को 12 पार्षदों का ही समर्थन मिल सका जबकि एक वोट रद्द हो गया . आमने सामने की कड़ी टक्कर के बाद तीन वोटों से आशा कुमारी  नगर उप सभापति के पद पर काबिज हो गयी .  चेयर मैन पद के लिए कोई दावेदार नहीं था जिससे आफताब आलम निर्विरोध चेयर मैन निर्वाचित घोषित किये गए.

 

फुलवारीशरीश से अजीत

 

Related Post