सावधान, कहीं आपको तो नहीं आया ऐसा कॉल!

कार फ्री का गिफ्ट मिलने का लालच दिखा ठग लिए 45800

कॉल कर कहा कि आपने इनाम में जीता है 12 लाख की कार




अगर आपको आए ऐसा कोई कॉल आये तो हो जाएं होशियार

File Pic

सोचिए. अगर आपको कॉल आये और कहा जाए कि बधाई हो आपने इनाम में 12 लाख की कार जीती है. लेकिन ऐसा कोई भी कॉल आये तो खुश मत होइए . ऐसा कॉल आपको हजारों रूपये का चूना लगा सकता है . जी हाँ ! ऐसा ही कॉल सोमवार को पटना के महावीर कैंसर संस्थान की नर्स शिल्पा कुमारी को आया और शातिर ने उसे अपनी मीठी मीठी बातों में उलझाकर 45800 का चूना लगा दिया . इसका अहसास होते ही पीड़ित ने फुलवारी शरीफ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

पीड़ित नर्स ने बताया कि सोमवार को 7563956334 से पहला कॉल आया और कहा गया कि आपने 12 लाख की कार जीती  है . पीड़ित ने बताया कि ऐसे कैसे आपकी बात मान लूँ , ऐसा कॉल तो फ्रॉड लोग करते हैं और रूपये ठग लिए जाते हैं . तब कॉल करने वाले शातिर ने शिल्पा को अपनी मीठी मीठी बातों में उलझाया और कहा कि आपने होम शॉपिंग के जरिये काफी मार्केंटिंग की है इसके लिए ही आपको इनाम में 12 लाख का कार गिफ्ट दिया जा रहा है . आप सौभाग्यशाली है जिन्हें यह इनाम जीतने का अवसर मिला है . इसके लिए आपको कुछ रूपये टैक्स आदि चुकाने के लिए अकाउंट में भेजने होंगे . इसपर भी जब शिल्पा को यकीन नहीं हुआ तब उसे एक टॉल फ्री नम्बर 18002000977 पर कॉल कर कन्फर्म होने का लालच दिया गया . इस नम्बर पर बात करने के बाद शिल्पा ने इलाहबाद बैंक के अकाउंट नम्बर 50286567387 में 32,400 और सेंट्रल बैंक के अकाउंट नम्बर 3467930833 में 13,400 की राशि डाल दी . इसके बाद जब पीड़ित शिल्पा ने उन नम्बरों पर कॉल कर सम्पर्क करना चाहा तब शातिरों ने इसके कॉल को इग्नोर करना शुरु कर दिया . काफी देर बाद भी जब शिल्पा से उनलोगों ने बात नहीं की तब उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ . इसकी जानकारी शिल्पा ने अपनी मित्र को दी और थाने में ठगी कर लिए जाने की लिखित शिकायत की .

 

फुलवारीशरीफ के थानेदार धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी भी तरह का कॉल कर कोई पिन नम्बर या इनाम जीतने की बात करे तब तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें . उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

 

फुलवारी शरीफ से अजीत

Related Post