छिटपुट हंगामे के बीच 46 प्रतिशत हुई वोटिंग

पटना नगर निगम के 75 वार्डों के लिए मतदान आज कमोबेस शांतिपूर्ण रहा. कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो भीषण गर्मी के बीच घर से बाहर निकले 46 फीसदी वोटरों ने बिना किसी हो-हंगामे के वोट डाला और जमकर सेल्फी भी ली. हालांकि सेल्फी विद ईवीएम का कुछ खास असर नजर नहीं आया. क्योंकि भीषण गर्मी ने ज्यादातर लोगों को घरों में बंद रहने को मजबूर कर दिया.

  




कई वार्डों में मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए वोट का बहिष्कार कर दिया. इनकी शिकायत थी कि इनका नाम अपने बजाय दूसरे वार्ड में डाल दिया गया.

इन सबके बीच चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हंगामा और गड़बड़ी करते 130 लोगों को हिरासत में लिया गया.