…और फिर जमींदोज हुई एक करोड़ की शराब

By Amit Verma Jul 24, 2017
बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार और प्रशासन की कड़ी कार्रवाई जारी है. जहां हर रोज भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जा रही है वहीं बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां भी हो रही हैं. इस बीच पकड़ी गई अवैध शराब को ठिकाने लगाने का काम भी चल रहा है.
पटना में सोमवार को करीब एक करोड़ मूल्य की अवैध शराब के स्टॉक को नष्ट किया गया. पटना के लखनी बिगहा स्थित BSBCL के गोदाम में डीएम संजय अग्रवाल और बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्था की महिलाओं की मौजूदगी में लगभग 30,000 शराब की बोतल एवं पाउच को नछ्टकिया गया.
पटना डीएम ने बताया कि  बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अधीन उत्पाद अभियोग के अन्तर्गत जब्त अवैध शराब को नष्ट किया गया है. ये शराब विभिन्न जगहों से पुलिस की छापेमारी में जब्त की गई थी. लखनी बिगहा, खगौल-दानापुर में  14509 बोतल विदेशी शराब,9780 बोतल बीयर, तथा 5886 पाउच देशी शराब को रोड रोलर एवं JCB द्वारा नष्ट किया गया.
  
बता दें कि इससे पहले भी 29.05.2017 को सवा करोड़ रुपए की 29,250 बोतल  विदेशी शराब और 9.05.2017 को लगभग 1 करोड़ रुपये की 17,586 बोतल विदेशी शराब इसी तरह नष्ट की गई थी.

Related Post