तख्त हरमंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान

By Amit Verma Mar 1, 2017

तख्त हरमंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले की हुई पहचान

पटना SSP का दावा

दूसरे को फंसाने के लिए रची गई थी साजिश

बढ़ाई गई हरमंदिर साहिब की सुरक्षा

 

पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. पटना पुलिस का दावा है कि किसी शरारती ने दूसरे को फंसाने के लिए ये साजिश रची थी. SSP मनु महाराज ने कहा कि दूसरे के नंबर से फोन कर उसे फंसाने के लिए किसी व्यक्ति ने ऐसा किया है. जानकारी के मुताबिक वैशाली के रमेश को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.




बता दें कि तख़्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी से संबंधित मैसेज चौक थाना प्रभारी के मोबाइल पर भेजा गया था. मंगलवार की शाम अचानक चौक थाना प्रभारी के सरकारी मोबाइल पर मैसेज आया कि पटना साहिब गुरुद्वारा को उड़ा दिया जायेगा. इस मैसेज के बाद पुलिस ने पटना साहिब गुरुद्वारा में सुरक्षा बढ़ा दी. हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गुरुद्वारा के मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर से लोगों की जाँच की जा रही है. इसके अलावा CCTV कैमरे से भी निरगानी की जा रही है.

रिपोर्ट- पटना सिटी से अरूण

Related Post