गांधी सेतु से गंगा में गिरा हाइवा, तलाश जारी
गांधी सेतु पर हादसे की खबर है. जानकारी के मुताबिक हाजीपुर के पाया नंबर 34 के पास हाइवा (ट्रक)गाड़ी रेलिंग तोड़ कर गंगा नदी में गिरा. दुर्घटना की सूचना के बाद SDRF की टीम और स्थानीय मछुआरे(गोताखोर ) हाइवा गाड़ी और उसके चालक की तलाश में जुटे हैं. गंगा की गहराई वाले स्थान में गिरने के कारण गाड़ी और चालक की तलाश करने में टीम को परेशानी हो रही है
रिपोर्ट- पटनासिटी से अरुण