कॉर्निया ट्रांसप्लांट के मामले में अव्वल बनेगा ये अस्पताल

By Amit Verma Dec 21, 2016

पटना डीएम ने की खुद नेत्रदान करके की शुरुआत

राजधानी सहित पूरे जिले में चलेगा नेत्रदान अभियान




राजेन्द्रनगर अस्पताल में शुरू होगा ‘आई बैंक’

मोतियाबिन्द मरीजों के लिए खास बना राजेन्द्र नगर अतिविशिष्ट अस्पताल

पिछले 15 दिनों में 600 से ज्यादा मरीजों का हुआ ऑपरेशन

 

पटना जिला प्रशासन ने बुधवार को पटना जिले में नेत्रदान अभियान की शुरुआत की. राजधानी के राजेन्द्रनगर स्थित सुपर स्पेशियालिटी आई हॉस्पिटल में निरीक्षण करने पहुंचे पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने पहल करते हुए सबसे पहले खुद नेत्रदान का आवेदन दिया और सभी लोगों से आगे बढ़कर नेत्रदान करने की अपील की. डीएम से प्रभावित  होकर अस्पताल के कई पदाधिकारी और कर्मियों ने भी नेत्रदान किया. डीएम ने कहा कि राजेन्द्रनगर स्थित सुपर स्पेशियालिटी आई हॉस्पिटल में जल्द ही ‘आई बैंक’ शुरू किया जाएगा, जिससे यहां जरूरत के मुताबिक कॉर्निया ट्रांसप्लांट हो सके.

पटना डीएम ने अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ओपीडी को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. इसके बाद एक अन्य ओटी बनाने का निर्देश भी डीएम ने अस्पताल अधीक्षक को दिया है. नेत्रदान को लेकर पटना डीएम खासे गंभीर दिखे और उन्होंने जल्द ही विभिन्न तरीकों से लोगों को नेत्रदान से जोड़ने के लिए अभियान चलाने के संकेत दिए.

बता दें कि राजेन्द्रनगर स्थित सुपर स्पेशियालिटी आई हॉस्पिटल में पिछले 15 दिनों में ही 600 से अधिक मरीजों का मोतियाबिंद  का ऑपरेशन हो चुका है. इस अस्पताल में ऑपरेशन दृष्टि के तहत् गांव-गांव से सरकारी सुविधा के तहत् मोतियाबिन्द प्रभावित मरीजों को लाया जा रहा है. राजेन्द्र नगर के इस अतिविशिष्ट अस्पताल में आंखों के 11 डॉक्टर तैनात हैं. डीएम ने सभी डॉक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के किसी भी बड़े मेडिकल कॉलेज में भी इतनी बड़ी संख्या में ऑपरेशन नहीं होता है. यहां मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन के साथ दवाइयां और चश्मे भी फ्री में उपलब्ध कराया जाता है.

 

Related Post