पटना नगर निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर

21 मई को पटना छोड़कर सभी जिलों में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया. मंगलवार को सभी जगहों पर नतीजे भी आ गए. अब 4 जून को पटना नगर निगम का चुनाव होगा, जिसके लिए तैयारी जोरों पर है.




जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित ईवीएम कोषांग का निरीक्षण किया. बता दें कि राजधानी स्थित बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में पटना नगर निगम सहित सभी नगर निकाय हेतु ईवीएम की सीलिंग होनी है.

वर्तमान में पटना नगर निगम को छोड़कर सभी नगर निकाय के लिए सिलिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है. पटना डीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि EVM सिलिंग के बाद उसे स्ट्राॅग रूम में सुरक्षित रखा जायेगा.