पटना में प्रधानाध्यापक और 13 शिक्षकों समेत आंगनबाड़ी सेविका को शोकॉज

पटना।। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को पटना सदर प्रखंड के मरची पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत सरकार भवन, हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली-नालियाँ योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया और आम लोगों से फीडबैक प्राप्त किया.

डीएम डॉ सिंह ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मरची का निरीक्षण किया एवं भवन की स्थिति, छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थिति, अध्यापन की गुणवत्ता, शौचालय एवं पेयजल की सुविधा, एमडीएम का संचालन, छात्रवृत्ति, पोशाक योजना, साइकिल योजना,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, पुस्तक वितरण तथा स्वच्छता का जायजा लिया।




निरीक्षण के दरम्यान डीएम ने पाया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सक्षम प्राधिकार से अवकाश स्वीकृत कराए बिना अनुपस्थित हैं। डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को उनसे कारण-पृच्छा करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया‌। विद्यालय में दूसरे क्लास में 24 नामांकित बच्चों के विरुद्ध 12 बच्चे,चौथी क्लास में 47 नामांकित बच्चों के विरुद्ध 22 बच्चे, पांचवी क्लास में 38 नामांकित बच्चों के विरुद्ध 23 बच्चे एवं नौवीं क्लास में 46 नामांकित बच्चों के विरुद्ध 25 बच्चे उपस्थित थे। वर्ग 10 में 153 नामांकित विद्यार्थियों के विरुद्ध 11 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए गए। डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने नौवीं कक्षा में चल रहे स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। छात्रों को रसायन विज्ञान पढ़ाया जा रहा था।उन्होंने विद्यार्थियों से रासायनिक संकेतों एवं सूत्रों के कुछ सवाल किए। ओजोन परत एवं वृक्षों के महत्व के बारे में छात्रों से पूछा। विद्यार्थियों ने प्रश्नों का त्वरित उत्तर दिया। डीएम डॉ सिंह विद्यार्थियों का मेरिट एवं अध्यापन का स्तर देख कर खुश हुए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के प्रति हम सबको दृढ़संकल्पित रहना होगा। पांचवी कक्षा में बच्चों को गणित पढ़ाया जा रहा था। डीएम ने विद्यार्थियों से गणित के कुछ सवाल पूछे एवं छात्रों का जवाब पाकर काफी खुश हुए। इसके बाद डीएम पंचायत सरकार भवन पहुंचे एवं यहां योजनाओं की संचालन प्रक्रिया को देखा। उन्होंने पंचायत सरकार भवन से नागरिकों को सुगमता से सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इसके बाद डीएम समेकित बाल विकास सेवा परियोजना अंतर्गत पटना ग्रामीण क्षेत्र के आँगनबाड़ी केन्द्र मरची( कोड संख्या:- 63) पहुंचे एवं बच्चों की उपस्थिति, सेविका-सहायिका की उपस्थिति ,स्कूल-पूर्व शिक्षा, पोषाहार वितरण, पेयजल, शौचालय, भवन की स्थिति एवं स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया। डीएम डॉ सिंह ने पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन देखा। उन्होंने पंप घर का भी निरीक्षण किया। डीएम डॉ. सिंह ने मरची पंचायत में ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मरचा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।

पटना DM डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने तेरह शिक्षकों का आज का वेतन/ मानदेय स्थगित करते हुए इनसे स्पष्टीकरण कर इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है. ये सभी शिक्षक आज निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे. डीएम डॉ सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निरीक्षी पदाधिकारी से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आलोक में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों से स्पष्टीकरण कर निरीक्षण तिथि का वेतन / मानदेय स्थगित करना सुनिश्चित करने को कहा है.

इधर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस० को पटना जिला अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में किए गए आंगनबाड़ी केन्द्रों की जाँच एवं प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश दिया है.

इसी क्रम में तत्काल प्रभाव से एक सहायिका का आज का मानदेय स्थगित करते हुए इनसे स्पष्टीकरण कर इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु डीपीओ, आईसीडीएस को निर्देशित किया गया है. यह सहायिका आज निरीक्षण दरम्यान अनुपस्थित पाई गई थी.

बता दें कि आज जिला स्तरीय जाँच दलों द्वारा पटना अन्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों के अनेक पंचायतों में अवस्थित पंचायत भवन, स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में विभिन्न स्कूलों में प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की अनुपस्थिति के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका / सहायिका की अनुपस्थिति, केन्द्रों का संचालन नहीं किया जाना एवं अन्य कमियां पायी गयी हैं.

pncb

Related Post