पुनपुन में डीएम ने लिया बाढ़ राहत कार्यों का जायजा

40f088fd-60bc-492e-94e7-797aa7d895d1 f6252923-f5b5-427f-af52-e4fd71999e15पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को पटना के पुनपुन प्रखंड के बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया. डीएम ने बाढञ प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया. उन्होंने कहा कि पानी लगातार घट रहा है,  जिससे स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. डीएम ने पुनपुन प्रखंड के प्रमुख और उपप्रमुख को विकास कार्यों में आपसी सामंजस्य के साथ काम करने का निर्देश दिया. साथ ही आपदा, पथ निर्माण विभाग, सिंचाई, पशुपालन औऱ बिजली विभाग को राहत और विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया.