एक बार की बारिश में ही डूब गए कई इलाके

मॉनसून की पहली झमाझम बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. रविवार और सोमवार को हुई बारिश के बाद पटना और पटना सिटी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सभी जगहों पर बदबूदार नाले का पानी ना सिर्फ सड़क बल्कि घरों में, स्कूलों में और यहां तक कि अस्पतालों में भी बह रहा है.  




एक तरफ नगर विकास मंत्रालय और पटना नगर निगम के सारे अधिकारियों  का दावा है की बारिश से निपटने के लिये हर तरह से तैयार है लेकिन सच्चाई सब आपके सामने है. पटना के मेयर और उप महापौर निगम के कई अधिकारियों के साथ जलजमाव प्रभावित जगहों का निरीक्षण कर रहे हैं. लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं.

जरा गौर करिेए इस तस्वीर पर-

सूबे के दूसरे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी वार्डो में पानी घुसा है. अस्पताल के अधीक्षक का कार्यालय पूरा जलमग्न है इस बदबूदार पानी को देख मरीज और परिजन काफी परेशान हैं. इस अस्पताल में मरीज और बीमारी से ग्रसित होते जा रहे हैं और सफाई फ़ाइल में पूरी होती जा रही है.

पटना के भूतनाथ और भागवत नगर रोड भी पूरा जलमग्न हो चुका है.  सभी चार पहिया गाड़ी बिना पेट्रोल के ही पानी में तैर रही हैं 

 

पटना से अरुण

Related Post