पालीगंज में 23 पंचायतों में से 19 में नए मुखिया

पटना के पालीगंज प्रखंड की 23 पंचायतों में 19 नए लोगों को मुखिया बनाया है जनता ने. वहीं, जिला परिषद की 4 सीटों पर भी 3 नए चेहरों ने जीत हासिल की है. पालीगंज प्रखंड की 23 पंचायतों में सबसे पहले बात मसौढ़ा जलपुरा पंचायत की. यहां से नए प्रत्याशी गुड्डू कुमार ने सुनील कुमार को 838 मतों से हराया. खानपुरा सहारनपुर से दशरथ राम ने नरेश प्रसाद को 95 मतों से मात दी. चिकसी पंचायत से सनोज कुमार ने डॉक्टर कृष्णा को 98 मतों से हराया. कटका पैगंबरपुर से ज्ञान वर्धन ने कृष्ण कुमार को 407 मतों से हराया जबकि लालगंज सेहरा से ममता देवी ने शारदा कुमारी को 115 मत से हरा दिया.

पालीगंज के महाबलीपुर पंचायत से निकेश कुमार ने विनोद कुमार को 771 मतों से हराया. सरसी पीपरदहा से रियासत हुसैन को मीना देवी पर 963 मतों से जीत मिली है. भेरहरिया सियारामपुर से दुखनी देवी ने भीम पासवान को 1265 वोट से हरा दिया है. अकबरपुर रानीपुर से तीजा देवी ने उर्मिला देवी को 209 मतों से हराया. मेरा पतौना से मनोरमा देवी ने पंकज कुमार को 93 मत से हराकर दूसरी बार मुखिया पद पर जीत हासिल की है. मौरी पियरपुरा से अनीश कुमारी ने अमृता देवी को 364 मतों से हराया है जबकि जरखा से फिरोज आलम ने अब्दुल मतीन को 404 वोट से हराकर दूसरी बार जीत दर्ज की है. मुड़िका पंचायत से कंचनमाला ने शैल देवी को 140 मतों से हराया है. रानीपुर कुरकुरी से पप्पू कुमार ने मोर रजवार को 432 मत से हराया. मधवां मखामिलपुर से आशा देवी को देवगन मोची पर 531 मत के अंतर से जीत मिली है.




राजेश तिवारी

Related Post