11 जून को बहुप्रतीक्षित दीघा-सोनपुर पुल के शुरू होने के बाद ना सिर्फ पटना बल्कि उत्तर बिहार की ओर जाने वाले सभी लोगों के लिए बड़ी राहत हो गई. गांधी सेतु से एक तरफ जहां लोड कम हो गया, वहीं पटना के बाहर आरा, बक्सर या अन्य जगहों से आने वाली गाड़ियों के लिए हाजीपुर पहुंचना आसान हो गया. इसके साथ ही पटना शहर में भी ट्रैफिक स्मूथ हो गया.




अब सरकार दीघा-सोनपुर पुल के बगल में एक और पुल बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए केन्द्र सरकार ने भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के बाद यह जानकारी दी.

 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री ने नये गांधी सेतु और पटना रिंग रोड के निर्माण को भी हरी झंडी दे दी है. इन तीनों परियोजनाओं की बाधा दूर कराने के लिए इस महीने NHAI के चेयरमैन दीकर कुमार बिहार का दौरा करेंगे. इसके बाद अगले महीने केन्द्रीय मंत्री गडकरी पटना आएंगे और समीक्षा कर परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरु कराने का रास्ता साफ करेंगे. बता दें कि बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. इनमें सबसे बड़ा काम सड़क और पुल निर्माण है जिनके जरिए आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा सकेगा.

Related Post