अधिकारी का ट्वीट करना आईपीएस सर्विस का उल्लंघन नहीं है क्या : नीतीश




आईपीएस सर्विस का उल्लंघन करना भी अपराध

सीनियर आईपीएसअधिकारी विकास वैभव को नोटिस जारी

दो पुलिस अधिकारियों के झगड़े अब सीएम तक पहुँच गया है .सीनियर आईपीएसअधिकारी विकास वैभव को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में उनसे पूछा गया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया क्या वो आईपीएस सर्विस का उल्लंघन नहीं है। विकास वैभव ने मौखिक रूप से बताया है कि मैंने डिपार्टमेंट से 60 दिन की छुट्टी की मांग की है, लेकिन उसे मंजूर नहीं किया गया.

इधर, विकास वैभव और होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर के बारे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कानून का हवाला देते हुए कहा कि नियम ट्वीट करना नहीं है. कोई ऑफिसर है, कोई नौकरी करता है उसका काम ट्वीट करना नहीं है. यह सबसे विचित्र बात है. यदि आपके साथ कोई समस्या है तो उसके लिए जगह है। वहां जाकर अपनी शिकायत कीजिए. उस पर तुरंत रिस्पांस होता है. लेकिन, यह तो विचित्र बात है. सार्वजनिक तौर पर ट्वीट हो रहा है. यह गलत है इन तमाम मामलों की जांच कराई जा रही है.

PNCDESK

Related Post