इस प्राइमरी स्कूल में कई महीने से रेगुलर नहीं मिल रहा मिड डे मील

By Amit Verma Oct 18, 2016
संपतचक के प्राथमिक विद्यालय इलाहीबाग़ का हाल
unnamed-2ये किसी दूर दराज इलाके के स्कूल की नहीं बल्कि राजधानी पटना के संपतचक इलाके की है. सोमवार को इलाहीबाग प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने जमकर हंगामा किया. वजह थी, मिड डे मील में गड़बड़ी. यहां के छात्र-छात्राओं के साथ ही छात्रों के अभिवावक भी अपने बच्चों के साथ सम्पतचक प्रखण्ड के इस स्कूल में हंगामा करते दिखे. उनका आरोप है कि स्कूल में मिड डे मील बनाने में भारी अनियमितता बरती जा रही है. काजल कुमारी, छोटी कुमारी, शिवानी कुमारी, आयुष कुमार, मुस्कान कुमारी सहित अन्य  छात्र – छात्राओं ने बताया कि इस विद्यालय में महीनों से रेगुलर मध्यान  भोजन नहीं बनाया जा रहा है. इसकी लिखित शिकायत कई बार प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को की गई, लेकिन अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई नही की गई. इतना ही नहीं, विद्यालय में छात्रवृति वितरण में भी धांधली बरती जा रही है.  जिसका आलम यह है कि यहां कई बच्चों को अभी तक पिछले साल की छात्रवृति का भी वितरण नहीं किया गया है.
इस मामले में बीईओ एसके राय ने बताया कि विद्यालय से छात्रों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी थी कि यहां मध्यान भोजन महीनों से बंद है . बीईओ ने कहा कि विद्धालय जाकर मामले की जाँच करने पर विद्यार्थियों और अभिभावकों की शिकायत सही पाई गई है.
रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत

Related Post