CM ने दूर की करीब 4 लाख शिक्षकों की दुविधा

By Amit Verma Jan 13, 2017

नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को मिलेगा 7वां वेतनमान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की घोषणा

पिछले कुछ दिनों से लगातार परेशान चल रहे बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. सूबे के सभी नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा. बेगूसराय में शुक्रवार को चेतना रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को कुछ लोग बरगला रहे हैं.  मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि सातवें वेतन आयोग का लाभ उन्हें भी मिलेगा. सीएम ने कहा कि शिक्षक किसी के बहकावे में नहीं आयें.




बता दें कि पहले खबर आई थी कि नियोजित शिक्षकों को बिहार सरकार अपना कर्मचारी नहीं मानती है. इसलिए 7वें वेतन आयोग का लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. इसके बाद शिक्षक आन्दोलन की तैयारी कर रहे थे. प्राइमरी टीचर्स ने तो सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया था. लेकिन सीएम ने साफ कर दिया कि इस बात में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.

Related Post