कौन क्या बोलता है मेरे लिए कोई मायने नहीं -नीतीश

जेल से निकलने बाद नीतीश कुमार पर जो बयान शहाबुद्दीन ने दिया उस पर  सीएम नीतीश कुमार ने आज कहा कि  सभी पर रियेक्सन देने के लिए मुझे माइंडेड नहीं मिला  है .मीडिया से सीएम नीतीश ने कहा कि आप लोग भी अपना समय और स्पेस जाया कर रहे है. दुनिया को मालूम है बिहार की जनता का क्या मैंडेड है ….हम जनता के दिए मैंडेड पर चले या कोई आदमी कुछ बोल रहा है उस पर ध्यान दें .इन सभी  बातों  पर मैंने कभी ध्यान नहीं दिया है और न ही मेरे लिए ये बातें कोई महत्व नहीं रखती.

nitish




 

 

 

 

 

 

 

फ़ाइल फोटो