वीर कुंवर सिंह को मिले राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता

By Amit Verma Apr 26, 2017

वीर कुँवर सिंह शहादत दिवस समारोह में बोले मुख्यमंत्री

‘कुशल नेतृत्व और अभूतपूर्व संगठन क्षमता की मिसाल हैं बाबू कुंवर सिंह’




’80 साल की उम्र में लड़ाई का नेतृत्व करना बहुत बड़ा उदाहरण’

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुंवर सिंह विजयोत्सव पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि आजादी की लड़ाई में कुंवर सिंह के योगदान को जानने और समझने की जरूरत है. अपने जन्म और मृत्यु दोनों वक्त उनका जगदीशपुर आजाद ही रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 की पहली लड़ाई के नायक वीर कुंवर सिंह बिहार के ही थे, फिर 60 साल बाद 1917 में गांधी जी ने पहला सफल सत्याग्रह बिहार के चम्पारण में किया. उसके तीस साल बाद 1947 में देश आजाद हो गया. सीएम ने कहा कि ये बहुत ही रोमांचित करने वाली बात है इसलिये बाबू वीर कुंवर सिंह की भूमिका को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलनी चाहिये.

नीतीश कुमार ने कहा कि अगले वर्ष 2018 में 160वें विजयोत्सव पर पटना के ज्ञान भवन में भव्य आयोजन होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि डुमरांव में वीर कुॅवर सिंह की जो प्रतिमा बनकर तैयार है, उसका अनावरण करना मेरे लिये गर्व की बात होगी. पहली आजादी की लड़ाई का नेतृत्व 80 साल की उम्र में करना बहुत बड़ा उदाहरण है और समाज के वर्गों को जोड़कर चलना बड़ी बात है.

इस मौके पर सीएम ने शराबबंदी का जिक्र किया और कहा कि इससे महिलाएं और नई पीढ़ी खुश है. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ विशेषकर बाल विवाह, दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

Related Post