NDA की ऐतिहासिक जीत, बिहार ने फिर जताया नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा

दोगुनी सीटें जीतकर जदयू ने किया बड़ा कमबैक

चिराग फैक्टर और बेहतरीन तालमेल से बढ़ा लोगों का भरोसा




पटना।। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने ऐतिहासिक और रिकाॅर्डतोड जीत हासिल की है. जदयू ने पिछले चुनाव के मुकाबले बड़ा कमबैक करते हुए दोगुनी सीटें जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया है. बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और सामाजिक समरसता के एजेंडे पर अपनी मुहर लगाते हुए एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है. यह जीत बिहार के हर वर्ग, हर समुदाय और हर क्षेत्र की एकजुटता का प्रतीक है, जिसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अटूट विश्वास जताया है.

एनडीए गठबंधन की इस प्रंचड जीत पर जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद, प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार,प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अनुप्रिया यादव, प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा,प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अजित पटेल, साथ ही मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल, महेश दास, पूजा पैट्रिक, मधुरेंदु पांडेय और अकबर अली ने बिहार के करोड़ों मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि यह जीत हर उस कार्यकर्ता, समर्थक और मतदाता की जीत है, जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन पर भरोसा जताया.

उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक राजनीतिक विजय नहीं, बल्कि बिहार के विकास, प्रगति और समृद्धि के लिए जनता के संकल्प का परिणाम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीते वर्षों में बिहार ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, चाहे वह शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार या सामाजिक न्याय का क्षेत्र हो. जनता ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और विकास के मॉडल को न केवल स्वीकार किया, बल्कि इसे और सशक्त करने का जनादेश दिया है.

Jdu नेताओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की नई सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करेगी. बिहार को विकास के नए शिखर पर ले जाने, सामाजिक समरसता को और मजबूत करने तथा हर वर्ग को प्रगति के समान अवसर प्रदान करने के लिए जद (यू) कटिबद्ध है. बिहार की जनता का यह विश्वास पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे हर हाल में पार्टी बनाए रखने का काम करेगी.

pncb

Related Post