डटे NCC कैडेट्स ताकि कोई छूट न जाये..

By om prakash pandey Mar 14, 2018

पोलियो को भगाने के लिए NCC कैडेटों ने मोर्चा संभाला

आरा,14 मार्च. 13 मार्च से प्रारंभ हुए पोलियो अभियान मैं NCC के कैडेट्स बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाने के लिए तत्पर है. वे बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो की दवा पिला रहे हैं. 5 बिहार बटालियन NCC के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बताया NCC के 15 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए सदर अस्पताल आरा में प्रशिक्षित किया गया है. इन 15 प्रशिक्षित कैडेटों को सहयोग देने के लिए अतिरिक्त 25 कैडेट्स लगाए गए हैं.




बताते चलें कि इसके पूर्व भी NCC के कैडेटों ने पोलियो अभियान के लिए जागरूकता के तहत कई रैलियां निकाली हैं. कर्नल जोशी कहते हैं कि इस तरह का अभियान बहुत जरूरी है ताकि देश में पोलियो का एक भी बच्चा कहीं छूट न जाए. NCC के बच्चे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों में भी सफर कर रहे यात्रियों के बच्चों को ढूंढ-ढूंढ कर पोलियो की दवा पिला रहे हैं. इतना ही नहीं, बाजार में और स्टेशन पर ट्रेनों से उतरकर घर जाने वाले यात्रियों के बच्चों को भी वे दवा पिला रहे हैं. पोलियो का यह अभियान आगामी 15 मार्च तक चलेगा. बताते चलें NCC के कैडेट्स नर्स की भी ट्रेनिंग ले रही है जो आने वाले दिनों में मानव सहयोग के लिए अपना योगदान देंगी.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post