स्वच्छता अभियान पर NCC कैडेटों की शहर में महारैली

बिहार NCC बटालियन के कैडेटों ने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान पर आरा शहर में विशाल रैली का आयोजन किया. नवरात्र छुटियों के बावजूद,250 कैडेटों ने संकट मोचन नगर से चंदवा मोड़ और महायज्ञ स्थल तक रैली निकाली और स्वच्छता को जन आंदोलन और जन-सहयोग किया.




इसमें शहर के पाँच कॉलेज और आठ स्कूलों ने भाग लिया. भारतीय थलसेना के आठ प्रशिक्षकों ने महारैली की अगुवाई की. कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने बताया भोजपुर जिले की जनसंख्या लगभग 36 लाख है कुछ संगठनो द्वारा पहले से हमारे जिले को सुंदर,स्वच्छ तदुपरांत स्वस्थ नही बनाया जा सकता है बल्कि इसमें जनसहयोग नितांत आवश्यक है, हम ही शहर को गन्दा करते है और साफ करने की जिम्मेदारी हम सब नागरिकों की है जो हमारा नैतिक उत्तरदायित्व भी हैं.


खुले में शौच न करे इसके लिए सरकार द्वारा कई पॉलिसियाँ और आर्थिक मदद दी जा रही है इसका नागरिकों को लाभ उठानी चाहिए. स्वच्छता में ही विचारों का वास होता है जिसे हम सब को समझना चाहिये. सायं 4 बजे चंदवा, के नजदीक 150 NCC कैडेटों ने बिहार पुलिस को मदद करने हेतु अपने कर्तव्यों को भली प्रकार से समझा ताकि महायज्ञ को सफल बनाया सके. कल प्रातः से महायज्ञ स्थल पर जलभरी का कार्यक्रम है जिसे सफल के लिए 150 NCC कैडेटों को तैनात किया गया है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post