‘तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हारा काम करूंगा’

By Amit Verma Apr 11, 2017

मिट्टी और मॉल के बाद अब शराब फैक्ट्री को लेकर सुशील मोदी ने लालू पर बड़ा खुलासा किया है. सुशील मोदी ने आज लालू पर आरोप लगाया कि वे ”तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हारा काम करूँगा” की तर्ज पर काम करते रहे हैं.




सुशील मोदी का खुलासा

  • बिहार में राबड़ी सरकार के कार्यकाल (2000-2005) के दौरान ओम प्रकाश कत्याल और अमित कल्याल की कम्पनी Iceberg Industries Pvt. Ltd. ने बिहटा में शराब की फैक्ट्री लगायी.

  • 28 सितम्बर, 2006 को AK Infosystems Pvt Ltd. नाम की कम्पनी गठित हुई जिसमें अमित कत्याल और उनके भाई राजेश कत्याल एवं अन्य Director थे.
  • इस कम्पनी में तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप, चन्दा यादव एवं रागिनी लालू 2014 जून से Director नियुक्त किए गए.
  • चन्दा यादव एवं रागिनी लालू अभी भी AK Infosystems में Director हैं.
  • अमित कत्याल ने अपने सारे शेयर तेजस्वी (1500) एवं राबड़ी देवी (4000) को 2014 में दे दिया.
  • अमित कत्याल, राजेश कत्याल की कम्पनी AK Infosystems आज पूरी तरह से लालू परिवार के कब्जे में है.
  • इस कम्पनी में मात्र 2 Director चन्दा यादव एवं रागिनी लालू है तथा 100 प्रतिशत शेयर राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव के पास हैं
  • आज इस कम्पनी के पास पटना शहर में करोड़ों की जमीन है जिसका पूरा मालिकाना हक लालू परिवार के पास है.
  • कत्याल परिवार को बिहार में शराब फैक्ट्री लगाने में मदद करने के एवज में लालू परिवार को करोड़ों की जमीन कत्याल परिवार ने सौप दी 

सुशील मोदी ने कहा कि Delight Marketing को होटल दिलाने के बदले लालू 200 करोड़ की 2 एकड़ जमीन के मालिक बन गए और अब शराब फैक्ट्री लगवाने के एवज में पटना शहर में करोड़ों की जमीन के मालिक बन बैठे. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि सरकारी पद पर रहते हुए किसी को लाभ पहुँचाने के एवज में जमीन/सम्पत्ति/पैसा काम कराने के पहले या बाद में लिया जाना भ्रष्टाचार निवारण अधिनियमन के अंतर्गत आता है. मोदी ने लालू से पूछा है कि आखिर क्यों कत्याल परिवार ने लालू के बेटों, बेटियों को Director बनाया. क्यों कत्याल परिवार Director से हट गए और केवल लालू परिवार रह गए. आखिर क्यों कत्याल परिवार ने अपने सारे शेयर राबड़ी और तेजस्वी को ट्रांसफर कर दिया. आखिर क्यों कत्याल परिवार ने जमीन खरीदी और कुछ वर्षों के बाद जमीन सहित पूरी कम्पनी लालू परिवार को सौंप दी. कत्याल से लालू परिवार का कोई Blood relation नहीं था, रिश्तेदारी नहीं थी तो फिर क्या शराब फैक्ट्री लगाने में मदद के एवज में यह जमीन सहित कम्पनी नहीं दी गयी.  तेजस्वी, राबड़ी बताएं कि केवल 55 हजार निवेश कर करोड़ों की सम्पत्ति वाली कम्पनी के मालिक कैसे बन गए. तेजस्वी, राबड़ी बताएं कि इस कम्पनी की कौन-कौन सी जमीन पटना में कहाँ-कहाँ है.

सुशील मोदी ने कहा कि अगर लालू खुद नहीं बताएंगे तो वे जल्द ही और खुलासे करेंगे. मोदी के एक के बाद एक खुलासे ने लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. सुशील मोदी ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में इतनी हिम्मत नहीं कि वे लालू के खिलाफ कार्रवाई करें. क्योंकि ऐसा करने पर सरकार गिर जाएगी. बीजेपी नेता के खुलासों से असहज दिख रही सरकार और विशेष रुप से राजद का अगला कदम चाहे जो हो, लेकिन बिहार की सियासत उबाल पर है.

Related Post