नीतीश, राबड़ी समेत 11 सदस्यों का कार्यकाल हो रहा पूरा, ‘रिन्यूवल’ 26 को

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत 11 सदस्यों का विधान परिषद् में 6 वर्षीय कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. इस महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, लाल बाबू प्रसाद, संजय सिंह, नरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुशवाहा, उपेन्द्र कुशवाहा और राजकिशोर कुशवाहा और चंदेश्वर प्रसाद का कार्यकाल पूरा हो रहा है.




इन 11 सीटों पर चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक चुनाव 26 अप्रैल को होगा और उसी दिन देर शाम तक नतीजे भी आ जाएंगे.

चुनाव की अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी होगी. अधिसूचना के साथ ही नामांकन का काम शुरू हो जाएगा, जो 16 अप्रैल तक चलेगा. 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 19 अप्रैल तक कैंडिडेट नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 26 अप्रैल को होगा. मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

ब्यूरो रिपोर्ट

By dnv md

Related Post