मीसा की बेनामी संपत्ति का राजदार ED के शिकंजे में

By Amit Verma May 23, 2017

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को राजद नेता मीसा भारती के चार्टर्ड अकाउंटेंट(CA) राजेश अग्रवाल  को गिरफ्तार कर लिया. सीए राजेश अग्रवाल पर मनी ट्रेल स्कैम के आरोप हैं.  जानकारी के मुताबिक राजेश अग्रवाल को ईडी की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. राजेश को दिल्ली के पटियाला कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया.




बता दें कि बीजेपी नेता सुशील मोदी के लगातार खुलासों के बाद हाल के दिनों में लालू और उनके परिवार के खिलाफ ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने लालू के दिल्ली और हरियाणा के ठिकानों पर छापा मारा था.  राजेश की गिरफ्तारी किस कंपनी की जांच के दौरान हुई है इसका खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन सुशील मोदी ने कहा कि राजेश अग्रवाल ने करीब 1.2 करोड़ की बेनामी संपत्ति को सफेद करने में मीसा की मदद की थी. राजेश अग्रवाल ने मीसा की कंपनी मिसेल के जरिए ये काम किया.

सुशील मोदी ने ये भी कहा कि अब लालू के बेटों की बारी है.

इधर राजद ने केन्द्र सरकार पर लालू फैमिली को परेशान करने का आरोप लगाया है. राजद नेता और मंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि लालू की शख्सियत और उनके बढ़ते कद को देखते हुए केन्द्र सरकार लालू को किसी तरह फंसानमा चाहती है. इधर बीजेपी नेताओं ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताते हुए कहा कि ईडी और इनकम टैक्स स्वतंत्र जांच एजेंसी हैं.

Related Post