2000 के नोट पर लगी होगी माइक्रो चिप!

By pnc Nov 9, 2016
ये खबर नहीं अफवाह फैलाई गई है 
कहाँ गए आपके दो हजार के नोट
आपने कहाँ छुपा रखे हैं 2000 के नोट
जमीन के अन्दर से भी मिलेगा सिग्नल
micro chip -1
आरबीआई 500 और 2000 रुपए के नए नोट 10 नवंबर को जारी करेगा . इसमें नैनो जीपीएस चिप (एनजीसी) लगा होगाजिसमें पावर  सोर्स की जरुरत नहीं होती,यह चिप  सिग्नल रिफ्लेक्टर की तरह काम करता है. सैटेलाइट से सिग्नल छोड़ने पर एनजीसी से रिफ्लेक्ट होगा. इससे नोट की लोकेशन का पता चल जाएगा.
इस माइक्रो चीप के सैटेलाइट सिग्नल से पता चलेगा कि किसी खास लोकेशन में कितने नोट हैं.इसकी जानकारी  जांच एजेंसियों को होगी .
जमीन के भीतर 120 मीटर गहरे गड्‌ढे में भी यह सिग्नल पकड़ेगा. ऐसे में आप नोट को नष्ट भी नहीं कर सकते .सूत्रों के अनुसार नोट को नष्ट किए बिना जीपीएस चिप को निकालना संभव नहीं होगा. सरकार ने खास कर इस चिप वाले नोटों को बाजार में लाने जा रही है .

By pnc

Related Post