बिहार के रास्ते रायसीना हिल की लड़ाई
BJP के नहले पर दहला मारते हुए गुरुवार को कांग्रेस, जेएमएम और राजद समेत 17 पार्टियों ने एक साथ अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया. विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही अब ये भी तय हो गया है कि बिहार से जुड़ा ही कोई व्यक्ति देश का अगला राष्ट्रपति होगा.
17 विपक्षी पार्टियों की दिल्ली में मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मीरा कुमार के नाम की घोषणा की. मीरा कुमार पूर्व डिप्टी पीएम जगजीवन राम की बेटी हैं. वे दिल्ली के करोल बाग से 2 बार औऱ सासाराम से भी सांसद रह चुकी हैं.
बैठक के बाद राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि वे बिहार में महागठबंधन की सरकार चलाना चाहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार से अपील करते हैं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें.
बता दें कि जदयू ने इस बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया था. इस बैठक से एक दिन पहले ही जदयू ने एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद राजद औऱ कांग्रेस ने जदयू के इस फैसले का विरोध किया था.