शानदार मौसम में भक्तों का दिखा उत्साह

By Amit Verma May 10, 2017

बुद्ध पूर्णिमा का दिन हुआ शीतलमय
आज दूसरे दिन भी हुयी बारिश
कहीं गिरे पेंड तो कहीं आनंद का मना उत्सव

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पटना आरा समेत सभी मंदिरों शिवालयों में जहाँ सुबह से लोगों का ताँता भगवान के दर्शन के लिए लगा हुआ था वही 11 बजे के करीब आयी बारिश ने इस उत्सवी माहौल को कहीं और खूबसूरत बना दिया तो कहीं भागम-भाग जैसी स्थिति हो गयी. आज भोजपुर के कई इलाकों में दूसरे दिन भी जम के बारिश और धूल भरी आंधियां चलीं. इस दौरान कई लोग इससे बचते दिखे तो कईयों ने इसका लुत्फ़ उठा ईश्वर को साधुवाद दिया. इस दौरान जिले में लगभग 1 दर्जन जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है वही आरा-सिन्हा रोड में एक निर्माणाधीन पोल्ट्री फार्म के कई कराकट उड़ गए और दूर खेतों में बिखर गए हालाँकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आज बिजली सप्लाई पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. बारिश के बीच ग्रामीण इलाकों में बारिश की छिटों और धूल के बीच कुछ ऐसा नजारा भी दिखा जिसमे लगा कि इस मई महीने में ही धुंध का आगाज हो गया हो. पटना नाउ ने उस दृश्य को कैमरे में कैद किया.




बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी मंदिरों में पूजन और भगवान् के दर्शन के लिए भीड़ देखी गयी. आरा में आरण्य देवी माता, शीतला माता और महादेव स्थान के साथ रमना स्थित महाबीर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी गेई. वही विशेष भीड़ बखोरापुर स्थित काली मंदिर में देखी गयी जहाँ दुर दराज से लोग अपनी मन्नते और मुरादें लेकर आये थे. बखोरापुर में यूपी से भी आये भक्तों को आज देखा गया.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post