प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की 26 वीं मन की बात

By pnc Nov 27, 2016

नोटबंदी का निर्णय आसान नहीं था -प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी

जम्मू कश्मीर के बच्चे विकास की ऊंचाइयों को पाने के लिए कृतसंकल्प हैं.




0-95864700_1480157492_microsite-banner-mkb-1057x455

नोटबंदी का निर्णय आसान नहीं था. मैंने पहले कहा था कि नोटबंदी का फैसला बहुत बड़ा है और स्थिति सामान्य होने में 50 दिन लगेंगे.हमारा देश 70 साल से कालेधन से जूझ रहा है. लोगों को गुमराह करने के प्रयास हो रहे हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा लोग हमें समर्थन दे रहे हैं.कुछ लोग अपना कालाधन सफेद करने में जुटे हैं. इसके लिए वो लोग गरीबों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि सुधरना या न सुधरना आपकी मर्जी है, लेकिन इसके लिए गरीबों का इस्तेमाल ना करें. गरीबों की जिंदगी से मत खेलिए, रिकॉर्ड पर गरीब का नाम आ जाए और मेरा प्यारा गरीब आपके कारण फंस जाए.मैं बैंककर्मियों की कड़ी मेहनत देख सकता हूं. नोटबंदी के बाद से ये दिन रात काम में जुटे हुए हैं.हर वर्ष की तरह इस बार दिवाली पर मैं जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए चीन की सीमा पर, सरहद पर गया था. देशवासियों ने जिस अनूठे अंदाज़ में यह दिवाली जवानों को समर्पित की इसका असर वहां हर जवानों के चेहरे पर अभिव्यक्त होता था. देशवासियों ने जो शुभकामनाएं-संदेश भेजे, अपनी ख़ुशियों में देश के सुरक्षा बलों को शामिल किया,उसका एक अद्भुत रिस्पांस था. देश के सुरक्षा बलों के प्रति आपका जो भाव-विश्व है, उसकी एक कॉफीटेबल बुक बनाई जा रही है. कुछ समय पहले मुझे जम्मू-कश्मीर के प्रधान मिलने आए थे. इतने प्यार से, इतने खुलेपन से, गांव के इन प्रधानों ने बातें कीं, कश्मीर में जो स्कूलें जलाए गए थे, उसकी चर्चा भी हुई और जितना दुःख हम देशवासियों को होता है, इन प्रधानों को भी इतनी ही पीड़ा थी. आज मुझे खुशी हो रही है कि कश्मीर घाटी से आए हुए इन सभी प्रधानों ने गांव में जाकर के सब दूर लोगों को जागृत किया. कुछ दिन पहले जब बोर्ड परीक्षा  हुई तो क़रीब 95% कश्मीर के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. परीक्षाओं में बड़ी तादाद में छात्रों का सम्मिलित होना इशारा करता है कि जम्मू कश्मीर के बच्चे विकास की ऊंचाइयों को पाने के लिए कृतसंकल्प हैं.

By pnc

Related Post