महावीर जयंती पर त्रिदिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव

आरा, 15 अप्रैल. महावीर जयंती के अवसर पर शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्री महावीर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में त्रिदिवसीय भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया. सोमवार को महोत्सव का शुभारंभ हुआ. महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

अपराह्न 4 बजे क्विज प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें करीब 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. क्विज़ प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ नीलम जैन और रश्मि जैन ने सभी प्रतियोगियों को समिति द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किया.




सन्ध्याकालीन कार्यक्रम में आरती थाल सजाओ सह मंगल आरती गायन प्रस्तुति हुई, जिसे आस्था जैन एवं सपना जैन ने संयोजित किया, जिसमें रिषिभा जैन, माहिया जैन, शरण्य जैन, सुधात्म जैन, प्रेक्षा जैन, दर्शिका जैन, प्रिया जैन, स्वर्णिका जैन इत्यादि बच्चों की प्रस्तुति अच्छी रही. इसके पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम संयोजिका डॉ जया जैन एवं सह संयोजक मनीष कुमार जैन, निलेश कुमार जैन के संयुक्त मंच संचालन में हुआ जिसमें अनेक युवक-युवतियों के साथ पुरुष-महिलाओं ने भी भजन की प्रस्तुति दी.

जिसमें प्रियंका जैन, सेजल जैन, डॉ श्वेता जैन, दीपक प्रकाश जैन, पूर्णिमा जैन, सुश्री शारदा जैन, दिव्यांशु जैन, संगीता ठाकुर, बिमलेश जैन इत्यादि लोगों ने जैन धर्म पर आधारित “बाजे कुंडलपुर में शहनाई, सूरज ये सन्देशा लाया धरती पर उत्सव आया, मेरे महावीर झुले पालना,” जैसे कई भजन की प्रस्तुति दी. भजनों की शानदार प्रस्तुति में दर्शक घण्टो झूमते रहे. इस महोत्सव में समिति के अध्यक्ष डॉ प्रो राकेन्द्र चन्द्र जैन, सचिव अखिलेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष अरिंजय कुमार जैन, डॉ विकाश जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन के साथ अमूल बांसिल, इंशु जैन, आदित्य विजय जैन, बिभू जैन, हेमन्त जैन, वैभव जैन, ओंकार अग्रवाल, रूपेश जैन, इत्यादि लोगों की सक्रिय भूमिका रही.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट