मंच टूटा, लालू को आई चोट
FILE PIC
पटना के दीघा में शुक्रवार को एक यज्ञ में शामिल होने गए राजद अध्यक्ष लालू का मंच टूट गया. जानकारी के मुताबिक वहां भारी भीड़ के कारण मंच टूट गया, जिसमें लालू यादव को हल्की चोट भी आई. हालांकि इसके बाद लालू तुरंत वहां से निकल गए.