फिलहाल कुंबले ही बने रहेंगे कोच

By Amit Verma Jun 13, 2017

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के साथ खत्म हो रहा है. इसके पहले ही नए कोच का चुनाव होना था. लेकिन इसमें हो रही देरी को देखते हुए कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल वेस्टइंडीज दौरे तक के लिए एक्सटेंड किया गया है.




बता दें कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी(CAC) अभी तक नए कोच का नाम तय नहीं कर पाई है. इसे देखते हुए कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स(CoA) ने BCCI सचिव अमिताभ चौधरी और सीईओ राहुल जौहरी के साथ वार्ता के बाद कोच कुंबले को एक्सटेंशन दिया है.

बता दें कि नए कोच की रेस में लालचंद राजपूत, वीरेन्द्र सहवाग, टॉम मूडी, अशोक डिंडा और वर्तमान कोच अनिल कुंबले भी शामिल हैं. ऐसी खबरें थी कि कोच कुंबले और कप्तान कोहली के बीच मतभेद हैं. लेकिन BCCI ने इससे इनकार किया है.

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लंदन से सीधे वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी जहां उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे और एक T20 मैच खेलना है.

Related Post