कृषि समन्वयकों ने दिखाई गांधीगिरी

सोमवार को पटना के फुलवारी स्थित बामेती परिसर के बाहर बिहार कृषि समन्वयक के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए बिहार के 2745 कृषि समन्वयकों ने कृषि निदेशक हिमांशु राय को गुलाब का फूल थमाया. बामेति परिसर में प्रदर्शन के दौरान वहां आयोजित कृषि विभाग की समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित डीएओ , जेडीए, पीडी  मुख्यालय के कृषि सेवा के सभी पदाधिकारी, कृषि निदेशक, प्रधान सचिव, एवं कृषि उत्पादन आयुक्त भी मौजूद थे.

  




प्रदर्शनकारी कृषि समनवयकों ने कृषि पदाधिकारियों को अपना मांग पत्र सौंपा और इसे पूरा करने की अपील की. इससे पहले संघ नियमित नियुक्ति या नियमित नियुक्ति होने तक 31100=00 मानदेय प्रति माह के समर्थन में 16.10.17 को राज्यस्तरीय प्रदर्शन के साथ सामूहिक त्यागपत्र कृषि निदेशक को सौंप चुका है. संघ ने यह निर्णय लिया है कि जबतक हमारी मांगें पूर्ण नही की जाती है तबतक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन की अगली कड़ी में हमलोग आपनी मांग पूर्ण करने हेतु आमरण अनशन करेंगे. इस आशय की सूचना कृषि विभाग के आलाधिकारियों को दे दी गयी है. बिहार कृषि समन्वयक संघ के  अध्यक्ष प्रशान्त कुमार  मंजीत कुमार,,अरुण कुमार, रामविनय कुमार, दिनेश भारती एवं अन्य शामिल रहे.

इन मांगों पर बिहार कृषि समन्वयक संघ के सचिव  मारुति कुमार ने बताया कि गुलाब के फूल के साथ मांग पत्र देने के क्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त ने भरोसा दिलाया है कि उन्होंने स्वयं पत्र लिखकर अध्यक्ष बिहार कर्मचारी चयन आयोग को अविलम्ब रिजल्ट निकालने के लिये कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कृषि समन्वयकों के मानदेय में वृद्धि की कार्रवाई की जा रही है.

 

पटना से अजीत

Related Post