जाम से कोइलवर त्रस्त: नहीं हो रही है कोई कारगर पहल

लगातार सड़क जाम की समस्या से कोइलवर नगर वासियों सहित आम राहगीर का जनजीवन बेहाल है. एक तो पहले से कोइलवर पुल से जाम का कहर ऊपर से आरा-छपरा पुल के शुभारम्भ के बढ़ते वाहनों के दबाव से सड़क जाम की मार से लोग त्राहिमाम हैं.




वाहनों की बढ़ती संख्या, ट्रैफिक का अभाव आदि कारणों से सड़कों पर लगने वाली जाम का यह आलम है कि अब सिर्फ मुख्य मार्गों पर ही नहीं बल्कि शहर के गली कूचों में भी जाम लगने लगी है. सड़क जाम का खमियाजा यूं तो सभी को भुगतना पड़ता है, लेकिन यातायात करते बड़े बुजुर्गों, मरीजों एवं स्कूल जाने आने वाले मासूम बच्चों को काफी कठिनाइयां का सामना करना पड़ रहा है. उड़ते धूल के बीच चारों ओर खड़ी वाहनों के झुंड में जाम हटने का देर तक इंतजार करते रहना कोई मामूली बात नहीं होती.

बुधवार शाम को भी आरा-छपरा के कोइलवर चौक से स्टेशन रोड, धन्डिहा रोड़, ब्लाक-थाना रोड़ काफी देर तक जाम लगे रहने से वाहनों की बात तो दूर लोगों का पैदल चलना भी दुभर हो गया. खासकर महिलाओं को सड़क के इस पार से उस पार जाने में काफी मशक्कत उठानी पड़ी. वहीं सड़क जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने की दिशा में प्रशासन द्वारा कोई स्थाई कारगर कदम नहीं उठाये जाने का भी लोगों में नाराजगी है. कारणवश सड़क जाम में फंसे लोग अक्सर प्रशासन को कोसते देखे जा सकते हैं.

 

कोइलवर/भोजपुर से आमोद कुमार

Related Post