बालू माफिया पर पुलिस का कसा शिकंजा


भोजपुर पुलिस ने कोइलवर सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन मामले में बड़ी कार्रवाई की. भोजपुर एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर कोईलवर पुलिस व खनन विभाग ने संयुक्त रूप से सोन नदी में छापेमारी कर पांच नाव जब्त किया और बहत्तर की संख्या में नाविक व बालू मजदूरों को हिरासत में लिया है.

बालू माफिया पर रेड

बुुुधवार सुबह पांच बजे कोईलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार दल बल के साथ नावों पर सवार होकर नदी में उतरे. कोईलवर के दक्षिणी भाग धनडीहा से लेकर उत्तर में जमालपुर तक पुलिस ने नदी में गश्त लगा छापेमारी की. लगभग आठ घंटों तक चली इस छापेमारी अभियान में महज पांच नाव पकड़ में आ सके जबकि बहत्तर नाव चालक व बालू मजदूर पकड़े गए. सभी मजदूर पटना, सारण व भोजपुर जिले के बताए जाते हैं.




जानकारों की मानेंं तो एक दिन पूर्व नाव चालकों ने खनन के सैप जवान के साथ नाव वालों ने मारपीट की थी. मजदूरों ने उक्त पुलिस पर नाव पर लदी बांस से प्रहार किया था. हालांकि स्थानीय थाना को सूचित नही किया गया जबकि सभी को इस घटना की जानकारी थी. ज्ञात हो कि खनन विभाग के इन सैप जवानों को अवैध बालू खनन रोकने के लिए कोईलवर बालू घाट पर एक मोटरबोट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है पर चर्चा यह है कि सैप जवान नावों को रोकने के बजाय उनसे पैसों की वसूली में संलिप्त रहते हैं. बरसात के पूर्व नए पुल के समीप पूरे नदी के बीच बालू का टीला खत्म कराने में खनन के सैप जवानों की भूमिका पर कई बार सवाल उठे. पुलिस की कार्रवाई की हर खबर नाव वालों को दिए जाने के लिए भी यह टीम अबतक खासी चर्चा में रही है.

आमोद कुमार

By dnv md

Related Post