कस्तूरबा की छात्राओं ने ली शपथ

By om prakash pandey Jan 25, 2018

बाल-विवाह,नशामुक्ति एवं दहेज-प्रथा का किया विरोध

गड़हनी,25 जनवरी. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने बुधवार को “बालिका दिवस” के अवसर पर बाल विवाह,नशामुक्ति एवं दहेज प्रथा के विरोध करने के लिए शपथ लिया.




इस अवसर पर निबंध लेख,कबिता,खेल कूद,नाटक की भी मंचन हुआ. छात्राएं ने कहा कि बाल विवाह होने से हमारे शरीर विकसित नही हो पाते एवं दहेज के कारण न जाने कितने बच्चियों की जान चली जाती हैं. जन्म लेते ही बच्चियों को मार दिया जाता हैं. बच्चियों ने शपथ लिया कि वे इसका भरपूर विरोध कर अपनी बहनों को बचाएंगी. कार्यक्रम का शुभारंभ कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन चंचला कुमारी नेबाकी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज मे बाल विवाह एवं दहेज-प्रथा एक अभिशाप हैं,इसे जड़ से मिटाना होगा.

सरकार का इस गंभीर मुद्दों को हम अपने विद्यालय के सभी छात्राए से इस मुहिम को सफल हेतु रोजाना चर्चा करते हैं. वही प्रधानाध्यापक विजय केशरी ने सरकार द्वारा चालू किये गए इस मुहिम का स्वागत किया. बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन, इन दोनों गंभीर विषयों पर बच्चियों को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इस मौके पर प्रधानाध्यापक विजय केसरी, वार्डेन चंचला कुमारी, शिक्षिका वैजन्ती कुमारी,गार्ड,पियून सहित मेस की भी महिलाए उपस्थित थी.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट

Related Post