फर्जी आरोपों को लेकर SSP से मिले पटना के पत्रकार

By pnc Nov 30, 2016

pnc-reporters-meeting-ssp

पटना के वरीय पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को SSP मनु महाराज से मिला. पत्रकारों पर फर्जी और झूठा मुकदमा किये जाने के विरोध में और पत्रकारों की ओरसे भी मुकदमा करने को लेकर पत्रकारों के दल ने ये मुलाकात की और SSP को सारी घटना की जानकारी दी. दरअसल समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को भीड़ का हिस्सा बना कर दानापुर रेलवे अस्पताल के सर्जन और SBI द्वारा एक रेलवे कर्मचारी से घूस लेते पकड़े जाने वाले आरोपी डॉ उमेश कुमार की पत्नी और उनके IPS प्रशिक्षु बेटा ने मिल पत्रकारों पर नारा लगाने, हाथापाई करने और हंसने आदि जैसे फर्जी और झूठा मुकदमा कराया है.




पत्रकारों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने पर SSP मनु महाराज ने खगौल के थानेदार को फटकार लगाई है. SSP के आदेश पर डॉ उमेश के आईपीएस बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आज हमने SSP से मुलाकात करके अपना पक्ष रखा है. 1 दिंसबर को दिन में 12 बजे दिन में पत्रकारों की समस्याओं और सुरक्षा को  लेकर एक बैठक खगौल नगर परिषद में बुलाई गई है. इसमें पटना और आसपास के पत्रकार शामिल होंगे. और सब मिलकर इस समस्या पर विचार करेंगे.”

–  सुधीर मधुकर, महासचिव, जेयूबी

By pnc

Related Post