अम्मा’ के निधन से सदमे में देश, एक दिन का राष्ट्रीय शोक

जयललिता के निधन से सदमे में देश, एक दिन का राष्ट्रीय शोक

4.30 बजे मरीना बीच पर होगा अंतिम संस्कार शाम 




प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत कई महत्वपूर्ण लोग होंगे शामिल 

जयललिता 6 बार बनी CM 

jaya-patnanow

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के चलते केंद्र ने मंगलवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश भर की सरकारी इमारतों पर मंगलवार को पूरे दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.केंद्र सरकार जयललिता का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करेगी.गरीबों के लिए कई लोकप्रिय योजनाएं चलाने वाली जयललिता का सोमवार को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी अंतेष्टि में शामिल होने के लिए प्रधानमन्त्री और राष्ट्रपति रवाना हो गए है.लोकप्रिय नेता जयललिता का अंतिम संस्कार शाम 4.30 बजे मरीना बीच पर होगा .

untitled-1_1480994348